STORYMIRROR

Abha Chauhan

Abstract Children Stories Inspirational

4  

Abha Chauhan

Abstract Children Stories Inspirational

हमारे प्यारे विद्यार्थी

हमारे प्यारे विद्यार्थी

1 min
727

स्कूल के तुम सब हो सितारे 

भाति- भाति के प्यारे-प्यारे 


कभी तुम शैतान कभी समझदार हो जाते हो 

दर्द होता है हमें जब तुम बीमार हो जाते हो 


माना कि कभी कभी हम सख्त हो जाते हैं 

पर तुम्हारी रहती है हमें फिक्र 

स्कूल से चले जाने के बाद भी 

हम करते हैं तुम्हारा ही जिक्र 


तुम्हें सिखाते-सिखाते बहुत कुछ सीख जाते हैं हम 

मिलते हो जब भी तुम तो भूल जाते हैं सारे गम 


सिर्फ विद्यार्थी नहीं दोस्त हो तुम हमारे 

माता-पिता की तरह हमारे भी हो दुलारे 


गर्व महसूस होता है जब तुम जीत के आते हो 

नाम रोशन कर हमारा जग में नाम कमाते हो 


तुम सबका साथ बहुत अच्छा लगता है 

बचपन का एहसास बड़ा सच्चा लगता है 


तुम्हारा अस्तित्व हमारे लिए है बहुत खास 

मजा आता है जब तुम होते हो आसपास 


हमेशा कदम चूमे तुम्हारे सफलता 

अरमान है यह हम सब के दिल का 


अपने स्कूल का नाम पूरे विश्व में जगमग आओ 

जीवन में अपने तुम हर खुशी पाओ 


विश्वास है मेरा कि हमेशा सही मार्ग पर चलोगे तुम 

रहो कहीं भी विश्व में निरंतर तुम्हें याद करेंगे हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract