हमारा राष्ट्रीयध्वज
हमारा राष्ट्रीयध्वज
हमारा राष्ट्रीय ध्वज
हमारा राष्ट्रीय ध्वज हैं,
हमारे भारतीयता की पहचान।
ये मेरे देश के जवान,
तू रखना जरूर इतना ध्यान।
कोई आंच न आने देना,
सदा बनी रहे तिरंगे की,
आन, बान और शान,
ये मेरे देश के जवान।
ये नहीं सिर्फ तीन रंगों कफन,
जिस में अंकित नीला चक्र निशान।
ये हैं हमारे भारतीय होने का जज्बा,
हमारा राष्ट्रीय ध्वज हैं हमारी पहचान।
आजादी नहीं किसी से मिला मुफ्त दान,
ये हैं अगणनीय स्वतंत्रता प्रेमी महावीरों का बलिदान।
ये हैं शुर-वीर योद्धाओं के खून से बन
ा सागर,
इसी सागरी सैलाब ने मिटाया साम्राज्य का नामो निशान।
तुम इसे करो नमन ये मेरे देश के जवान।
गुलामी की यूं ही नहीं टूटी जंजीर ,
इस में कई मिट गये आजादी के वजीर,
ये हैं हमपर शहीदों का एहसान,
जिन्होंने दिलाई हमें भारतीय होने की पहचान,
तुम इसे करो नमन ये मेरे देश के जवान।
आक्रांताओं ने पुकार के तुम्हें इंडियन,
मिटा दी थी तेरी पहचान।
सिर्फ ये तिरंगा नहीं मेरे जवान,
तीन रंगों और चक्र का हैं मिलन,
ये हैं आस्था और बलिदान का स्थान,
तुम इसे करो शत –शत नमन।