हम साथ साथ
हम साथ साथ


हम साथ साथ, हाथो मे लिए हाथ
हर मुश्किल से करेंगे, दो दो हाथ ।
हर मुसीबत से लड़ लेंगे
टुकड़े टुकड़े कर बांट ललेंगे
मुसीबतों को हराकर
स्वाद जीत का चख लेंगे।
परिवार में साथ साथ है तो
हर परेशानी बहुत छोटी है
हिम्मत और हौसले की ताकत
परेशानी से कही अधिक होती है ।
काली अंधियारी रात मे भी
उजाला बन चमक जाएंगे
गम और निराशा के तम से
एक दूसरे को उबार लाएंगे।
अकेलेपन का एहसास कभी भी
एक दूसरे को न होने देंगे
हँसते-हँसते डूबती नैया से भी
साथ साथ पार लग जाएंगे।
एक और एक ग्यारह की शक्ति
हम सबको दिखला देंगे
एकता और लगाव की अपार ताकत
ये सबको बतला देंगे।