STORYMIRROR

Kumar Gaurav Vimal

Abstract Action Inspirational

4  

Kumar Gaurav Vimal

Abstract Action Inspirational

हम करते है कोशिश....

हम करते है कोशिश....

1 min
293

हम करते है कोशिश,

करते रहते है हर बार...

कभी मिलती है कामयाबी,

कभी सब हो जाता है बेकार...

कभी खुल जाते है दरवाज़े,

कभी मिलती है दीवार ...

कभी किस्मत से जीत जाते है,

कभी ज़िन्दगी से मिलती है हार...

कभी समय ढाता है सितम,

कभी हर पल लगता है त्यौहार...

ज़िन्दगी के इस खेल में हम,

कोशिशें करते है हज़ार...

गिरते है कई बार हम,

फिर से हो जाते है तैयार...

तो लिखने का मेरे ये सब,

बस इतना ही है सार...


हम करते है कोशिश,

करते रहते है हर बार..

करते रहते है हर बार....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract