हकीकत में प्यार के मायने
हकीकत में प्यार के मायने


प्यार क्या है हकीकत में कोई नहीं जानता,
कसमें वादे प्यार वफा नामों के मायने क्या हैं कोई नहीं जानता।
प्यार वो भी सच्चा सिर्फ पाने का नाम नहीं,
प्यार रब का दूसरा रुप मगर हकीकत में ये बात माने कोई नहीं।
सच मानिए तो प्यार वही होता है जनाब बिलकुल सही,
जो सिर्फ लालच, क्रोध और वासना का बनता कभी गुलाम नहीं।
सच्चा प्यार अपने माता-पिता और भाई-बहनों से करिए,
जोड़ियां बनती आसमानों में और ये सीधी बात हम इंसान जाने पर मानें कोई नही।