STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

5.0  

Aarti Ayachit

Inspirational

हिन्दी ने ही किया कमाल

हिन्दी ने ही किया कमाल

1 min
910




भाषाओं में भाषा हिंदी भाषा

हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा

मौलिक रूप में है व्याकरण

विकास के लिए करें अनुसरण


संस्कृत से अलग है हिंदी भाषा

लेकिन हिंदी की नींव में है

सदा शामिल संस्कृति की भाषा


विभिन्न भाषाओं में हिंदी बोलना है आसान

आपस में प्यार सहिष्णुता सुदृढ़ करे

कायम रखें देश की आन-बान और शान


वीरगति को प्राप्त होते हैं जब देश के शूरवीर

उनके इस पराक्रम के लिए सहृदय नतमस्तक हैं

हिंद देश के वासियों को सदियों से अभिमान है

हिंदी भाषा के विकास से ही ऊंची देश की शान है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational