STORYMIRROR

हिंद देश की जय भारती

हिंद देश की जय भारती

1 min
284



आज गाँव की हर लड़की देख रही सपना

पुलिस की ट्रेनिंग लेकर देश में नाम करे अपना

प्रयास करेंगे हम अपने दम पर

दिखा देंगे दुनिया को अपना हुनर


रूढ़िवादी मानसिकता की परवाह किए बिना

बढ़ना है आगे

पहनकर वर्दी चलना है पुरुष सैनिकों के संग

इस कड़ी ताकत को देख दुश्मन भी भागे


नित नई उम्मीदें लिए उमंगता को रखना है कायम

निडर होकर सामना करने की खाई है हमने कसम


सरकार को महिलाओं को युद्ध की वर्दी में लाना है जरूरी

भारतीय सशस्त्र बलों में लैंगिक असमानता की कम होगी दूरी


महिलाओं का लिया हुआ संकल्प पूरा करने का है कुछ अर्थ

नौसेना की पनडुब्बियों व सेना के टैंकों पर उनको तैनात करने में होंगे समर्थ

भारतीय वायु सेना में महिला लड़ाकू पॉयलटों को किया है शामिल

गंभीरता से काम कर रही ये देश के लिए काबिल


गर उनको युद्धक भूमिका की अनुमति दी जाएगी

भारतीय वीर सैनिकों की वीरता में अपार गति आएगी

अब महिलाएं निकल पड़ी है करने हर चुनौती का सामना

उन्होंने भी सीख लिया है निडर होकर हर भूमिका को निभाना


जय हिंद जय भारत के जयकारे हैं लगाती

यहीं तो हैं हिंद देश की जय भारती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational