STORYMIRROR

sandeeep kajale

Abstract

3  

sandeeep kajale

Abstract

हिना

हिना

1 min
275

पत्ते टूटकर बिखरे डाली से

अजीब रिश्ता बना ख़याली से


सजना हाथों पे है इसका काम

रोशन करे चाहत का नाम


पत्थरोंसे घिसकर, ख्वाबोंमें रचती है

जर सुगागन के सपनोंसे सजती है


खुशबू से इसके भर आता है मन

इसके क़दमों से महकता है आँगन


अपने होठों से ना करे कोई तकरार

खुशियों के रंग रखती है बरकरार


गैरों के लिये खुद है पिसना

औरों की लिखे तू किस्मत,


 ऐ बेनाम हिना

ऐ बेनाम हिना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract