उलझनें
उलझनें
1 min
138
दिल को छलनी करते
ये अजीब से सवाल
जवाबों में ही खोये
कैसा हुआ हमारा हाल
ज़िंदगी बानी है
खत्म ना होने वाली पहेली
राहों में, में खड़ी
साथी ना, कोई सहेली
कैसा ये कोहरा मचा
फँस गए बीच भंवर
अब इससे बहार आना
मुश्किल
कैसे खुद को लूँ संवार
जाने अनजाने में, मुझसे
हो गयी कुछ ग़लतियाँ
इश्क में हासिल हुई
दर्द की पंक्तियाँ
दर-दर भटकी, खायी
बहुत मैंने ठोकर
किसी के ना हो सके
ज़िंदगी में, उसके होकर
वक्त भी लेता है
पल भर में करवटें
सपनों की चादर में
ढूंढते रहे, वो सिलवटें
बस यही खयाल है
की कब होगी सुलझनें
दूर हो गए हम खुद से
कैसे है ये उलझनें
