हिम्मतवाले
हिम्मतवाले
जीवन की हर कठिनाई से जो लड़ जाते हैं
यूँ ही छोटी -छोटी बातों से नहीं घबराते हैं
वक्त के हाथों जब भी शिकस्त वो पाते हैं
हिम्मत जुटा फिर से अपने कदम बढ़ाते हैं
आंधियों-तूफानों से वो तो लोहा लेते ही रहते हैं
अपनी कमर कस , हमेशा मैदान में अड़ जाते हैं
ऐसे शूरवीरों के आगे दुनियावाले शीश नवाते हैं
जो अपने हौसलों के दम पर दुनिया को झुकाते हैं
