STORYMIRROR

Kshama Sharma

Inspirational

4  

Kshama Sharma

Inspirational

हे राम तुम कहाँ नहीं हो

हे राम तुम कहाँ नहीं हो

1 min
22


 

हे राम तुम कब हो और कहाँ नहीं हो

तुम यहाँ हो और वहां नहीं हो ?


मेरे मन में हो और तन मैं हो ,

इस जग जन के हर मन में हो,

तुम आदि , अंत परायण हो,

तुम मेरी अमर रामायण हो। 


तुम चर में हो अचर में हो,

सृष्टि के हर कण में हो ,

तुम जड़ में हो चेतन में हो ,

अंतःकरण के अवचेतन में हो,


तुम युग भी हो कालांतर हो ,

या शरीर प्राण का अंतर हो ,

तुम भीतर हो और बहार हो ,

तुम शांत स्थिर कोलाहल हो। 


जागो तुमको अब बंधना होगा,

बस तत्त्व पदार्थ बनना होगा,

अब तुम्हारी सीमित परिणीति और प्रशासन है,

अयोध्यापति हो ये शासन का अनुशासन है। 


                       


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational