हे महान चिकित्सक! आपको कोटि-कोटि नमन...
हे महान चिकित्सक! आपको कोटि-कोटि नमन...
हे डॉक्टर मुकेश फोगला जी! आपकी कार्यदक्षता एवं निस्वार्थ चिकित्सा-सेवा की
कितनी भी सराहना की जाए,
वो निश्चय ही काम होगी...
है महान चिकित्सक! आपने हमारे
अंधेरे जीवन में अदम्य साहस एवं
नवीन आशाओं की दिव्य ज्योति
प्रज्ज्वलित कर
हमें फिर से
हिम्मत जुटाने की
अमिट प्रेरणा दी...!!
हे डॉक्टर मुकेश फोगला जी!
आपसे रूबरू होकर
मेरी धर्मपत्नी दीपिका और मैंने
एक देवस्वरूप, निरलस, निर्मोही
कर्मयोगी द्वारा
इस सामान्य जीवन में
एक अद्भुत सकारात्मकता से
स्वयं को पुनर्जीवित करने का
परम सौभाग्य प्राप्त किया...!!!
हे महान चिकित्सक! आप जिस शिद्दत से
सुबह-शाम स्वयं को उत्साहित कर
निरलस भाव से
हिम्मत हारे हुए युगल को
एक नई रोशनी से
सराबोर करते हैं,
वही अद्भुत समर्थन एवं
अमिट प्रेरणा उन्हें अपने जीवन को
उजाले से भर देने की
अदम्य आत्मशक्ति एवं
सबल चिंतन की
सकारात्मक धारा में
उन्नत सोच उत्पन्न कर
इस भीड़ में शामिल होने की
एक अनन्य सुंदर रचना को
साकार रूप प्रदान कर
स्वावलंबन एवं स्वाभिमान पैदा
कर सबको सही रास्ता तय करने में
मददगार साबित होते हैं...!
हे महान चिकित्सक!
आपकी मानव-सेवा को
हमारा कोटि-कोटि नमन...!!!
