STORYMIRROR

Aradhana Kushwaha

Inspirational

3  

Aradhana Kushwaha

Inspirational

हाँ हूँ मैं लड़की

हाँ हूँ मैं लड़की

1 min
152

हाँ हूँ मैं लड़की

हक हैं मुझे अपने स्वप्नों को पूरा करने और देखने का, 

अधिकार है मुझे अपने सही - गलत फ़ैसले करने का, 

वर्चस्व रखती हूँ मैं स्वतंत्र रुप से जीने के लिए, 

हक है मुझे अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने का, 

स्वतंत्र हूँ मैं स्वच्छंद विचरण करने के लिए, 

अधिकार हैं मुझे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का, 

जीजीवषा की भावना रखती हूँ मैं इस संसार में , 

क्षमता हैं मुझमें अपने अंदर गहराइयों में छिपी

हुनर को पहचानने का, 

अस्तित्व हैं मेरा इस समाज में,

 स्वयं को सिद्ध करने का, 

रखती हूँ मैं हिम्मत अकेले दुनिया से लड़ने का, 

अधिकार हैं मुझे भी 'ना' कहने का, 

हाँ हूँ मैं लड़की, मैं हर दर्द सहने का दम रखती हूँ। "


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from Aradhana Kushwaha

Similar hindi poem from Inspirational