STORYMIRROR

Anju Metkar

Tragedy

4  

Anju Metkar

Tragedy

हादसा

हादसा

1 min
447

आज एक हादसा अघटित सा हुआ

देश ने एक अनमोल मोती खोया

डोकलाम air strikeका रचयिता

म्यानमार युद्ध का विजेता

जिसकी बलशाली कंधों पर

सुरक्षित थी हमारी धरोहर

उस नायक ने हमसे मुंह मोड़ा

अलविदा कह के हमें अकेला छोड़ा

जिसकी हिम्मत ने दुश्मन को बेबस किया

LOC और LAC पर बैरी को फौज हटाने पर मजबूर किया

वही महानायक अपनी तेजस्वी दुलहन के संग

अंतिम प्रवास पर निकल पड़ा


एक तेजस्वी तारा 

अपनी उल्का के संग गिर पड़ा

जिस जीवन संगिनी ने सात फेरो संग उनको वर लिया

उसने असीम साहस से अंतिम घड़ी तक

हाथ हाथों में लेकर महा निर्वाण तय किया

उस गौरवशाली की बिदाई पर

वतन हमारा फुट फुट कर रो पड़ा

ऐ वतन हमें नाज हैं तुमपर

ऐसे सपुतों की कायनात हैं ये धरोहर

हर फौजी पर नाज हैं हमें

इस चमन के रखवालों पर....।।

साश्रुपुर्ण आदरांजली....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy