हादसा
हादसा
आज एक हादसा अघटित सा हुआ
देश ने एक अनमोल मोती खोया
डोकलाम air strikeका रचयिता
म्यानमार युद्ध का विजेता
जिसकी बलशाली कंधों पर
सुरक्षित थी हमारी धरोहर
उस नायक ने हमसे मुंह मोड़ा
अलविदा कह के हमें अकेला छोड़ा
जिसकी हिम्मत ने दुश्मन को बेबस किया
LOC और LAC पर बैरी को फौज हटाने पर मजबूर किया
वही महानायक अपनी तेजस्वी दुलहन के संग
अंतिम प्रवास पर निकल पड़ा
एक तेजस्वी तारा
अपनी उल्का के संग गिर पड़ा
जिस जीवन संगिनी ने सात फेरो संग उनको वर लिया
उसने असीम साहस से अंतिम घड़ी तक
हाथ हाथों में लेकर महा निर्वाण तय किया
उस गौरवशाली की बिदाई पर
वतन हमारा फुट फुट कर रो पड़ा
ऐ वतन हमें नाज हैं तुमपर
ऐसे सपुतों की कायनात हैं ये धरोहर
हर फौजी पर नाज हैं हमें
इस चमन के रखवालों पर....।।
साश्रुपुर्ण आदरांजली....
