गुरू ईश्वर है
गुरू ईश्वर है


गुरूदेव हमारे मात पिता है
उनके बिना ना कोई निदान
करते निवारण सब दु:खो का
देते हमे सदा आत्मज्ञान।
जीवन में न जब कोई उजाला
भविष्य संवार लो गुरू के द्वारा
रचा लो बसा लो अंतकरण में
क्षण मे भगाओ जीवन का अन्धेरा।
गुरू ईश्वर है गुरू सर्वेश्वर
जान लो हमारा इक आधार
महिमा गाते चंद्र सूर्य भी
गुरू बिना कोई लगाये ना पार।
बढ़े चले इस मायावी मंच पर
गुरूदेव का ध्यान लगाकर
छोड़े ना अब इन चरणन को
वही लगायेंगे मेरी नौका पार।