STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

गुरु को नमन

गुरु को नमन

1 min
213

ज्ञान का सागर मन का धीरज है,

असफलता को सफलता में बदल दे

उस गुरु को नमन है

जन्म देने वाली है माँ परन्तु जीवन देने वाले गुरु हैं


वो चेहरे जिन्होंने बदल दी आपकी जिंदगी

उस गुरु को नमन है

सत्य न्याय का पाठ पढ़ाया,

जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया

संस्कारों, आदर्शों का ज्ञान सिखाया,

जीवन में एक सच्चा इंसान बनाया

उस गुरु को नमन है


विद्या रूपी धन देकर, जो मन आलोकित करते हैं

भविष्य को संजोकर, जो ज्ञान का प्रकाश भरते हैं

उस गुरु को नमन है


मातृ भाषा से प्रेम सिखाया,

संसार का नया इतिहास बताया

विज्ञान के चमत्कार से जिन्होंने हमें परिचित कराया

उस गुरु को नमन है


जोड़,घटा गणित से आया,

खेल संगीत में दिल भरमाया

कम्पूटर का दिखा ज़माना,

अंग्रेजी ने भी साथ निभाया


और कितने करूँ बखान,

जिन्होंने आदर्शों का पाठ पढ़ाया

उस गुरु को नमन है

जो देता गुरु को मान,

वही करता देश निर्माण


जीवन में है कुछ करना तो करो गुरु का सम्मान

जिनके आगे शीश झुका कर करें हम प्रणाम

उस गुरु को नमन है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract