गुल बदन
गुल बदन
गुल रू गुल बु गुल गुल ए तन बदन
बहार ए कु बहार बहार ए तू चमन
नाज़नी रुख नाज़नी रुखसार व नाज़
लब व जू आफ़री आफ़री शीरी सुखन
( लब व जू : होंठ , आफ़री : तारीफ , शीरी सुखन : मीठी बोली )
माह जबीं माह रू परी पैकर निगाह
हूर अदा हूर सदा हूर ए हुस्न ए ज़मन
( माह जबीं : चांद सी पेशानी , हूर सदा : हूर की आवाज़ , हूर ए हुस्न ए ज़मन : हूर सा हुस्न दुनिया में )
मेहर ए तलअत कीमत ए ला कीमत
सीम हु सीम बर सीम साक सीम तन
( मेहर ए तलअत : सूरज सा तेज़ चेहरा , कीमत ए ला कीमत : बेस कीमती , सीम हु : चांदी सा , सीम बर: चांदी का टुकड़ा , सीम साक : चांदी की चमक , सीम तन : चांदी सा बदन )