STORYMIRROR

निशा शर्मा

Abstract

4  

निशा शर्मा

Abstract

गुजरे जमाने...

गुजरे जमाने...

1 min
234


यहाँ दिलों में चाहतों का शोर बहुत है

सुना है तेरे शहर में दिल के चोर बहुत हैं!

मुझसे पूछा करता है वो मेरे घर का पता

उसकी फ़रेबियों के किस्से पुराने बहुत हैं!

न कहा खुद ही न मुझे ही कुछ कहने दिया

उसके मयखाने में हया के पैमाने बहुत हैं!

मुझसे कहते हैं मुझे रोने का हक नहीं

यहाँ मेरे शौहर की शोहरत के दीवाने बहुत हैं!

तुमको सब है अदा किस बात का गम फिर

सच है यहाँ दिल बहलाने को बहाने बहुत हैं!

मेरी हर बात पर खफ़ा सा रहता है वो

मेरी बदकिस्मती के मियाँ फ़साने बहुत हैं!

उसकी आदत मेरे दुपट्टे को छूकर गुजरने की

ऐसे कितनों के इश्क के गुजरे जमाने बहुत हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract