STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

3  

Ratna Kaul Bhardwaj

Inspirational

गणित अजब रचा है

गणित अजब रचा है

1 min
253

एक और एक ग्यारह ने क्या गणित अजब रचा है 

सामूहिक में शक्ति है, इतिहास यह कितना सच्चा है।


एक और एक भावनाओं का अनूठा एक संग्रह है 

यह सत्य कदम कदम पर हम सबको दिखता है।


जब मन हो कभी यूँही अकेले में मुरझाया हुआ 

साथी के आने से कितना आनंदित हो जाता है।


मिलजुल कर रहने से शक्ति होती है दुगनी 

और हर काम तेज़ी से पूर्ण हो जाता है।


एकता मे बल है कहावत है यह पुरानी पर सच्ची 

अकेले गर कदम डगमगाए, एकता ही असली रास्ता है।


एक और एक ग्यारह सिर्फ एक वाक्य नहीं 

यह अग्रिम - अटल एकता को दर्शाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational