STORYMIRROR

Jyoti Sharma

Inspirational

4  

Jyoti Sharma

Inspirational

पूरा संसार (अनजान सफर)

पूरा संसार (अनजान सफर)

1 min
473

एक लारवा सोचे जाने जीवन में मैं क्या पाऊंगा

जीवन का कुछ सुख भोगूंगा या क्षण में ही मर जाऊंगा


डरते डरते भोर गुजारी डरते डरते रैन

एक जरा सी सोच ने देखो लूट लिया सुखचैन


मन ही मन में घबराता था हर क्षण बस खाता जाता था

जितना वो खाता जाता था उतना पचा ना पाता था


इक क्षण जीवन में ऐसा आया

अब तक था जो कुछ भी खाया

खुद को ही उसमें लिपटाया


घिरते-घिरते जाल बन गया

देखो कैसा कमाल बन गया

पर क्या यह उसका काल बन गया


चाहे जंग से वंचित था पर फिर भी था संतोष

उसको ऐसा लगता जैसे हो यह मां की कोख


समय गया बीते पल अरसे समय गुजर गया तरसे तरसे

अंदर बैठा ये ही सोचे जाने अब अगला सावन कब बरसे


खिली कोंपले सावन बरसा प्यूपा का भी मन कुछ हर्षा

पंख फैला कर देखा उसने अब तक था वह जिसको तरसा


पंख फैला नवजीवन ने फिर जैसे ही थी ली अंगड़ाई

खुद को देखा और यह सोचे कितनी प्यारी सूरत पाई


इस सारे कारण पर उसने किया नहीं था गौर

एक सफर अंजाना उसको ले आया किस ओर


कहां पेड़ की डाली बस थी जीवन का आधार

एक सफर ने दे दिया उसको यह पूरा संसार



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational