बहुत ख़ूब है.....शुकराना
बहुत ख़ूब है.....शुकराना


खोया भी
बहुत कुछ है मैंने
पर जो पाया है वो भी
बहुत ख़ूब है।
ज़माने ने बहुत
सताया है चाहे
पर प्यार जिनसे पाया है,
पाया बहुत ख़ूब है।
हारा भी हूँ कई बार
पर जीता है जो
विश्वास मैंने वो
बहुत ख़ूब है।
जंग में छोड़ा
मेरा साथ बहुतों ने
पर जिन्होंने ने भी निभाया,
निभाया बहुत ख़ूब है।
यूँ तो बातों से
बहुत हैं जताने वाले
पर जिसने दिया हर घड़ी हौसला,
दिया बहुत ख़ूब है।
दौलत, शोहरत तो
कमाते हैं कई
जो मोहब्बत का
मिला है ताज मुझे,
मिला बहुत ख़ूब है।
शुकराना उनका जिन्होंने
एक अदना से इंसान को
फलक पर बैठाया
बहुत ख़ूब है !