STORYMIRROR

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Action

4  

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Action

गजल

गजल

1 min
4

हम नहीं तो हमसे बेहतर कौन है? 

मुझसे बढ़कर तेरा दिलबर कौन है?

किस लिए मायूस हो गमगीन हो,

मुज्तरिब हो दिल का मुज़्तर कौन है?

पूछते हो हाल, मुझ से क्या हुआ? 

आपके जैसा सितमगर कौन है?

कुव्वते गोयायी दे देते हो तुम अल्फाज को।

आप से बेहतर सुखनवर कौन है?

आप किस के मुंतजिर हो, किस लिए बेताब हो?

दिल के अंदर मैं हूं आखिर दिल के बाहर कौन है?

हर कोई दीवाना है, मजनून है, फरहाद है

किसने फेंका मुझ पे पत्थर कौन है?

देख लो दरवाजे पर जाकर"सगीर"।

कोई दस्तक दे रहा है घर के बाहर कौन है?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action