STORYMIRROR

Dr Narendra Kumar Patel

Abstract Classics Inspirational

4  

Dr Narendra Kumar Patel

Abstract Classics Inspirational

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
230

सोचकर अंजाम क्या, झुकते रहोगे कब तलक।

दर्द की गठरी लिए, फिरते रहोगे कब तलक।।


बदलते हालात हैं,तू खुद अभी काबू में कर।

मौत तो आनी रही, डरते रहोगे कब तलक।।


राह में पर्वत शिखर ,को काटता मांझी कोई।

साथ आ जाओ न अब, बिखरे रहोगे कब तलक।।


हो रहे अन्याय को, क्यूं देखता आवाम है।

आज ना तो कल सही,मरते रहोगे कब तलक।।


इक क़दम चलकर दिखा,'साहिल'तिरे ही साथ है।

जुर्म के हैं जलजले, सहते रहोगे कब तलक।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract