गाँधीजी
गाँधीजी
मैंने अपने कमरे में
गाँधीजी की तस्वीर लगा रखी है
धोती पहने हुए
भारतीय परिवेश को दर्शाते
सफ़ेद लिबास से अपने
नंगे बदन को ढके
एक हाथ में लाठी
दूसरे हाथ में गीता लिए
शान से खड़े हैं
ऐसा प्रतीत होता है
जैसे अपने " बापू "
छद्म राष्ट्रवादी लोगों के
बन्दुक की
गोलियों से बहुत बड़े हैं।
