।।गागर में सागर।।
।।गागर में सागर।।
कम शब्दों में ही जिसका ,
बड़ा सा अर्थ निकल आए।
सार्थक और सही से वह,
मतलब सब समझा पाए।
निरर्थक शब्द बे मतलब में,
जोड़ने से है क्या फायदा।
कम शब्दों में बात अपनी,
कहने का है सही कायदा।
