एलियन
एलियन
(promt ३)
मां अक्सर बोला करती थी उड़नतश्तरीयां होती हैं
ये आसमान में उड़ती रहतीं लेकर अद्भुत ज्योति हैं
अन्य ग्रहों पे जीवन कैसा संकेतों में
बतलाती हैं
नई नई बातों का अध्ययन हम सबको
करवाती हैं
न जाने कितने नक्षत्रों से ये ब्रह्मांड भरा
पड़ा है
जैसे आसमान पर तारों का कोई
ताज जड़ा है
टीचर जी कहती थी इसमें एक दिन
एलियन आएंगे
अपने ग्रह की अद्भुत बातें सब हमको बतलाएंगे
चीनू मीनू जॉन इब्राहिम साथ में
मिलकर जाएंगे
देशप्रेम की अद्भुत गाथा उनको
भी बतलायेगे
चढ़े भगतसिंग पल में फांसी बिस्मिल ने
जान गवाई थी
सत्य अहिंसा के बल पर ही बापू ने
आजादी पाई थी
झंडा देश का फहराएंगे वंदे मातरम गाएंगे
भारत की शक्ति के आगे एलियन भी झुक जाएंगे ।
