एक सपना
एक सपना
एक रात मुझे एक सपना आया
पर सपने में मैंने कुछ अनोखा ना पाया।
उसी दहशत
उसी दरिंदगी
और उसी हवस की प्यास के बीच
मैंने एक लड़की को घिरा पाया।
मैंने अपनी जान देकर उस लड़की को बचा पाया।
घबराकर जैसे ही मेरा सपना टूटा
मैंने खुद को उसी दुनिया में पाया।
एक लंबी सांस लेने के बाद
मैं एक निर्णय पर पहुँच पाया।
अगर मेरे मरने से
मैं किसी को बचा पाऊँगा
तो मैं अपने देश के लिए
हर माँ
बहन
बेटी
और अपने सपने के लिए
एक बार फिर मरना चाहूँगा।
मर कर हर माँ
बहन
और बेटी को
इंसाफ दिलाना चाहूँगा।
मैं एक बार फिर मरना चाहूँगा...।।