एक समय की बात है
एक समय की बात है
वन्स अपान ए टाईम
एक शहर में •••••••••
एक समय की बात है।
ये शब्द जानी पहचानी
नन्हा-सा जिस्म
सीने से लिपटा
जिसके यादों की सौगात है ।
शाम का बेसब्री से इंतज़ार
दादा दादी से पहले
नन्हा नन्ही तैयार
कहानी वहीं,उत्सुकता भरी जज्बात है।
कन्धे में बिठा कर कभी
मीलों का सफर
वो पैरों की चरण रज
आज मिले इफ्तफाक है।
हाँ मेले में जाने का जरिया वहीं
हमारा रूठना
हमें मनाने वाला वो दिल दरिया वहीं
जिससा स्नेह दे पाये
आज किसकी औकात है।
बदल गया है जमाना
विरासत में मिला
अब कोई न दे पायेगा
टूटे परिवार और रिश्ते
कहां अब संबधों में
कहीं बची मिठास है।
स्मृति में शेष रची बची
एक समय की बात है।