Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

एक सैनिक का अंतिम संदेश

एक सैनिक का अंतिम संदेश

1 min
381



प्राप्त, वीरगति हुआ यदि तो, मेरी माँ को ये बतला देना

दूसरी माँ को हुआ समर्पित, छिप गया चिराग तेरा वो इतना जा बता देना||


संभाल लेना पिता के काँपते हाथ को, लाठी तोड़ दिखा देना

गिरे न उनके आसूं जमी पर, सीने से उन्हे लगा लेना||


पुचकारना जाकर बहन को मेरी, आसूं दो बहा देना

हौंसला देना मेरी गुड़िया को, जिंदा, दूसरा भाई जता देना||


सामने हो यदि भाभी तेरी तो, श्रद्धा से शीश झुका लेना

वीरता से लड़ा वीर बड़ा वो, किस्सा कोई सुना देना||


भाई पूछे तो सीना ठोकर, सैनिक धर्म बता देना

साहस बढ़ाना मेरे भाई का, जंग का हाल सुना देना||


मित्र नहीं मेरे भाई हो यारा, ये अहसान छोटा करना

भूल के दोषों को मेरे, जा परिवार से मेरे जरा मिलना||


सुन टूटे न परिवार मेरा ये, ध्यान यही सदा धरना

अंतिम सारे वचन ये मेरे, उन्हे तहजीब के साथ सुना देना||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational