STORYMIRROR

Dr. Imran Khan

Inspirational

3  

Dr. Imran Khan

Inspirational

सच

सच

1 min
213

अखबार का कागज़ कितना ही उजला क्यों ना हो

स्याही उसकी हमेशा काली ही रहती है


किसी भी ज़बान का इस्तेमाल कर लो साहब

गाली तो आखिर गाली ही रहती है


महंगा लिबास पहनने से फितरत नहीं बदल जाती   

मवाली लोगों की फितरत मवाली ही रहती है


पत्ते तो मौसमों के हिसाब से आते जाते रहते हैं

दरख़्त के साथ उसकी डाली ही रहती है


कुछ लोगों की जगह जिंदगी में कोई नहीं ले सकता

कुछ लोगों की जगह हमेशा खाली ही रहती है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational