Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

अकीदा

अकीदा

1 min
1.6K


जुस्तजू ए तज्जली है रूहों सुजूद मेरा

गारे इबादत में है मशरूफ अब वजूद मेरा


गाफिल था सही लेकिन सुपुर्दे खाक से पहले

ठिकाने आ के ठहरा है बचकाना ज़हेन मेरा


अलामत और भी होंगी फरमाने इलाही की

वजह कुछ और है मेरी, सबब कुछ और है मेरा


न जाने कोन सी जानिब चला था सफरे जिंदगी

न साहिल की खबर कोई, न कोई रहनुमा मेरा 


खुला है दर जो तौबा का, तो नदामत में न देरी हो

बहिश्त मिल ही जाएगी, अगर राज़ी है रब मेरा







(· अकीदा: Faith श्रध्दा

· तज्जली: Revelation or Manifestation of God जब इश्वर खुद को ज़ाहिर करे वो द्रश्य (from Persian language)

· सुजूद:नमन(from Arabic language)

· गार: Cave, गुफा

· इबादत: भक्ति

· वजूद: Existence अस्तित्व

· गाफिल: Misguided पथभ्रष्ट

· सुपुर्दे खाक से पहले: before getting buried, दफ़न होने से पहले, मरने से पहल· ज़हेन: Mind दिमा· अलामत: Sign निशान· सबब: Reason कार· रहनुमा: Guide मार्गदर्श· नदामत: Repentance पश्चाता· जानिब: Towards तरफ· बहिश्त: Heaven स्वर्ग)





Rate this content
Log in