STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Abstract

4  

Ashfia Parvin

Abstract

एक पल में

एक पल में

1 min
463

एक पल में क्या क्या हो सकता है? 

जरा सोचिए ...

एक पल में लोग बदलते हैं 

एक पल में बदनाम हो जाते हैं 

एक पल में किसी का मौत हो जाती है

एक पल में किसी का सपना टूट जाता है 

एक पल में दोस्त अजनबी बन जाते हैं

एक पल में अजनबी दोस्त बन जाते हैं 

एक पल में प्यार नफरत में बदल जाता है

एक पल में नफरत प्यार में बदल जाता है

एक पल में कुछ भी हो सकता है 

एक पल में ताकतवर भी कमजोर हो जाता है

एक पल में कमजोर भी ताकतवर बन जाता है

जरा सोचिए...

और क्या हो सकता है एक पल में? 

       


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract