STORYMIRROR

Jyoti Sagar Sana

Inspirational

4  

Jyoti Sagar Sana

Inspirational

एक पाती वतन के सैनिकों के नाम

एक पाती वतन के सैनिकों के नाम

1 min
455


जो था जो है, वो तो रहेगा ही रहेगा,

ऐ वतन तुझसे मोहब्बत का रिश्ता रहेगा ही रहेगा।

हर जवान सरहद पर खडा,

दुश्मन के आगे हिमालय सा अड़ा ,

चाहे कोई बाधा आये सामने, 

वो लेकर तिरंगा आगे ही बढा,

अब ये आगे ही आगे बढेगा...

ऐ वतन तुझसे मोहब्बत का रिश्ता रहेगा ही रहेगा।


वो वहाँ हर मौसम झेल जाता है,

हँसकर जान पर भी खेल जाता है,

उसके सलामत होने से देश मे

अमन सा फैल जाता है

और ये पैगाम फैलेगा ही फैलेगा...

ऐ वतन तुझसे मोहब्बत का रिश्ता रहेगा ही रहेगा।


कभी संदेशे घर से मिल नहीं पाते,

ये फर्ज मे कभी बाधा नहीं उपजाते,

तुम्हारे साथ उस परिवार को भी नमन,

जो वतनपरस्ती दिल से हैं निभाते,

हमारा प्यार,सम्मान बढेगा ही बढेगा...

ऐ वतन तुझसे मोहब्बत का रिश्ता रहेगा ही रहेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational