STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational Others

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational Others

एक बने नेक बने

एक बने नेक बने

1 min
319

एक बने नेक बने जग में एक

संदेश बने।

बुरा ना देखे बुरा ना सुने बुरा ना

बोले बोल।

अम्बे माँ की धुन में रहकर जय

माता दी बोल।

सभी धर्म बराबर है कभी ना रखे

बैर।

एक बने नेक बने समाज में कुछ

कल्याण करें।

हमें अगर नेक बनना है तो कुछ

तथ्य को अनुसरण करना होगा?

इन पद चिन्ह पर चलकर अपने

और अपने राष्ट्र का नाम विकसित

करना होगा?

एक सोच ही थी जो हमने अपनों

में बाँट दिया?

अपने निजी स्वार्थ के लिए

मजहब को भी बाँट दिया।

हमें नेक बनने के लिए स्वयं ही

मार्ग प्रशस्त करना होगा?

सिर्फ अपने स्वार्थ लिए ही नहीं,

मानवता के हित के लिए भी कुछ

करना होगा। 


नेक बनने के लिए हमें

सकारात्मक सोचना होगा

अपने सामाजिक वर्णों के लिए

कुछ उचित करना होगा?

मृदु भाषा बोल के हम सबको

मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।

परिवार और समाज में फैले ईर्ष्या

द्वेष मुक्त भी कर सकते हैं।

छोटे बड़ों का सम्मान करके

हम अपने राष्ट्र का सम्मान भी

बढ़ा सकते हैं

इस प्रकार हम जग में

परोपकार करके,

हम जग में खुशियां बढ़ा सकते हैं।

दूसरों को खुशी देकर हम खुद की

नेकी बढ़ा सकते हैं।


आप हैं ईश्वर के संतान सदैव

शुक्र गुजार रहना इसलिए

आपका काम। 

आपका हाजिर जवाब देय होना ही होगा।

हर गलती पर हर तथ्यों पर हमें ना

लड़ना होगा।

हमें कुछ लोगों को निश्चय क्षमा

भी कर देना होगा।

हमें नेक बनने के लिए कुछ तथ्यों

का अनुसरण करना होगा।

अपने आसपास समाज में

सकारात्मकता का फल बोना होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action