दूरियाँ..
दूरियाँ..
यूँ जो दूरी सा सहूँ
क्यूँ दूर तुझसे रहूँ.....
तेरी साँसो से जुड़ा हूँ
क्यूँ दूर तुझसे रहूँ.....
सारे खुशी सारे गम
बस तुझसे कहूँ
मुझे बनना है तेरा रहनुमा
मेरे इश्क़ को मान ले मेरी जा..
कर ना अब तुझसे जुदा
मेरे इश्क़ मान ले मेरी जा...
मेरे इश्क़ मान ले मेरी जा...
