STORYMIRROR

Satyam Pandit

Romance Tragedy

3  

Satyam Pandit

Romance Tragedy

दूब का बिस्तर

दूब का बिस्तर

1 min
82

जब हम मिले थे पतझड़ में

फिर पतझड़ भी यूँ झूमा था

कि दूब का बिस्तर, जिस्म तुम्हारा,

कतरा कतरा चूमा था।


फिर एक दूजे में ऐसे बहके

गेसू जैसे गुलशन महके

फिर मिलकर घर एक ऐसा बनाया

जहाँ प्यार की बातें, प्यार के नगमे,

प्यार की कविता लिखते थे

 

फिर सर्दी गर्मी बरखा भर

हम साथ में जगते सोते थे।

फिर कुछ सालों तक साथ रहे कि

साथ तो यूँ ही रहना है

फिर दीवारें ये क़ैद बनी

और कुछ दिन में हम ऊब गए।


अब उस घर के साये में बस

यादों का पहरा रहता है

घंटों अब मैं उसी दूब की

घास पर बैठा रहता हूँ

छुप कर मैंने तुम को

अक्सर वहीं पर बैठा देखा है

छुप कर शायद तुम भी मुझ को

यूँ ही देखा करती हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance