दुनिया से लड़ सकता हूं
दुनिया से लड़ सकता हूं
हजार तोहफे ना दे सके
तो भी कोई बात नहीं
तोहफों का क्या होगा
अगर वो ही साथ नहीं
जो दिखावे के लिए नहीं
रहने के लिए साथ रह जाए
मुश्किल हजार दूर करके भी
एक वजह से साथ निभाएं
ना हो कोई ऐसा रिश्ता
जो बने और कल टूट जाए
जुदा ना हो हमेशा के लिए
भले कुछ दिन के लिए रूठ जाए
वो जो किताबों की दुनिया को
हकीकत में बनाकर दिखाएं
मैं अगर प्यार का नाम लूं तो
वो प्यार की वजह बन जाए
कोई हो जो हर शर्तों में कहें कि
मैं सिर्फ तुमसे प्यार करता हूं
और कहे कि तुम्हारे खातिर
मैं दुनिया से लड़ सकता हूं।

