STORYMIRROR

Sandeep Suman Chourasia

Inspirational

2  

Sandeep Suman Chourasia

Inspirational

दुनिया की परवाह ना कर

दुनिया की परवाह ना कर

1 min
372


दिल मे है चाह अगर,

तू दुनिया की परवाह ना कर,

उठा पतवार खींच पाल,

तू सागर को निर्भीक पार कर।


कौन संग आया था तेरे,

जो तेरे संग जाएगा,

मन मे खोट,

जुबां पर मुस्कान रख।


बस तुझे वो राह भटकाएगा,

झूठे बंधनों के जंजीरों में,

ना कभी बंधना तू,

भीड़ में शामिल हो।


भेड़ की चाल ना चलना तू,

हे नारी ! तुझसे ही तो दुनिया है,

इस दुनिया की परवाह ना करना तू।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational