STORYMIRROR

Sandeep Suman Chourasia

Children Stories

3  

Sandeep Suman Chourasia

Children Stories

बधाई हो 'जुकाम' हुआ है

बधाई हो 'जुकाम' हुआ है

1 min
278

बधाई ! हो जुक़ाम हुआ है,

भागती जिंदगी को थोड़ा आराम हुआ है,


यह चर्चा सरेआम हुआ है,

पड़ोसन को भी पता चल गया,


'संदीप' को जुक़ाम हुआ है,

दवाओं से ज्यादा नुसकों का चर्चा है,


होमियोपैथी वाले डॉक्टर ने,

काटा एलोपैथ का पर्चा है,


खाने पर लगाया कई बंदिशे है,

जब शरीर का खुद उनसे कई रंजिशें है,


यहाँ तो छीकने पर भी खतरा है,

सामने छींक दिया तो कहेंगे,

खराब कर दिया भाई 'जतरा' है।


Rate this content
Log in