STORYMIRROR

Vaishnavi Pokale

Inspirational Others

3  

Vaishnavi Pokale

Inspirational Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
69

उम्मीद असीमित साथ की 

थामे हुए हाथ की 

उम्मीद की किरणें हर दम 

आगे बढ़े कदम से कदम


रोते हुए को हँसाना 

खोए हुए को पाना 

हारे हुए को जितना

ऐसा ही है हमारा दोस्ताना 


आसपास देख लगे 

क्या मैं ही एक अजूबा? 

निगाह पड़ी दोस्तों पर, लगा 

है हमसा भी कोई दूजा 


देखा जाए तो 

नाम हेतु मानव है 

बंदर, कुत्ता, गाय, भैंस 

सब इनमें ही बसें है 


प्यार देना, पीछे नहीं 

झगड़ा बोलो, आगे सभी 

साथ कहो, छूटे नहीं 

दोस्ती की, अब जान यही 


खून के रिश्ते शायद 

सदैव साथ न हो 

इसी कारण शायद 

रब ने दोस्त बनाये हो....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational