क्रिसमस
क्रिसमस
त्यौहार की लंबी कतार में
रहस्यमय और प्यारा सा वो कौन ?
क्या भाई पहचाना नहीं ?
क्रिसमस के आलावा और कौन ?
सांता आया सांता आया
संग अपने उपहार लाया
कहाँ से आते ,जाते कहाँ ये
कोई बतलाए जाए कैसे ?
प्रभु इशु का दिल
सागर सा विशाल
मानो धरती पर उतरे हो
भाईचारा और प्यार।
चॉकलेट, टॉफी बच्चोंकी पसंद
खुशियाँ बांटे और आनंद ही आनंद
इस त्यौहार की शोभा बढ़ाता
क्रिसमस का पेड़ पीछे कैसे हटता ?
आया देखो २५ दिसंबर
झूम उठे धरती और अंबर !
