STORYMIRROR

Vaishnavi Pokale

Abstract

3  

Vaishnavi Pokale

Abstract

क्रिसमस

क्रिसमस

1 min
264

त्यौहार की लंबी कतार में 

रहस्यमय और प्यारा सा वो कौन ?

क्या भाई पहचाना नहीं ?

क्रिसमस के आलावा और कौन ? 


सांता आया सांता आया 

संग अपने उपहार लाया 

कहाँ से आते ,जाते कहाँ ये 

कोई बतलाए जाए कैसे ?


प्रभु इशु का दिल 

सागर सा विशाल 

मानो धरती पर उतरे हो 

भाईचारा और प्यार।


चॉकलेट, टॉफी बच्चोंकी पसंद 

खुशियाँ बांटे और आनंद ही आनंद 

इस त्यौहार की शोभा बढ़ाता 

क्रिसमस का पेड़ पीछे कैसे हटता ?


आया देखो २५ दिसंबर

 झूम उठे धरती और अंबर !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract