STORYMIRROR

Vivek Gulati

Abstract Others

3  

Vivek Gulati

Abstract Others

दोस्ती को सलाम

दोस्ती को सलाम

1 min
11



पीछे मुड़कर स्कूल को करो याद

लो बचपन की बातों का स्वाद

वह नादान बदमाशियाँ, अल्हड़्पन की अठखेलियाँ

जैसे कल की हों कहानियाँ 

आज कमी खलती है उस अनौपचारिकता की

बिना सोचे बोलने की और बिना पूछे टिफ़िन खाने की

इस दोस्ती ने ना देखा पैसा, ना पहचान

बिन मक़सद दोस्ती की थी यही शान

मझधार में जो छोड़ गये हमें

भूलेंगे नहीं कभी उनके साथ बिताये लम्हे

स्कूल छोड़े बीते ४४ साल

हैरान है दुनिया देखकर दोस्ती की यह मिसाल

जहां भी हो यारों , उठा लो एक जाम

५० साल नयी इस दोस्ती को , मिलकर करें सलाम


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract