दोस्ती बनें मिसाल
दोस्ती बनें मिसाल
सबसे अच्छी होती है
बचपन की दोस्ती
मासूम बच्चों की
निस्वार्थ दोस्ती
आओ हम भी सीख लें
दोस्ती है क्या इनसे
स्वार्थ, मतलब के लिए
दोस्ती होती है अक्सर
पर क्या उसे हम
दोस्ती कह सकते हैं
आपका जवाब भी
नहीं ही होगा ।
दोस्त वही है जो
भले ही दूर हो
पर हो अपने
मन के करीब
विपरीत परिस्थितियों में भी
साथ न छोड़े
जरूरत पड़ने पर
दौड़ा चला आए
ऐसी ही दोस्ती
बनती है मिसाल !