दो भाई बहन
दो भाई बहन
राजू सोना मोनू मीना
रहते इस गाँव में दो भाई बहन
टूटा स्कूल गायब टीचर
पर इनको छुना है दूर गगन
पैदल मापते हसते गाते
जाते दूर दूसरे गांव सजन
एक दिन सरपंच इनकी मेहनत देखी
बुलाया इनको अपने भवन
मिठाई पानी खिलाया और पूछा
क्यों करते तुम इतनी जतन
चारो ने मिलकर उसे समझाया और
स्कूल को फिर से सही करवाया
टीचर भी अब वापस आए
चारो चले स्कूल हो मगन....
