STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Inspirational

3  

Kawaljeet GILL

Inspirational

दिल

दिल

1 min
271

जिम्मेदारियां सर पर हो जब दिल

टूटता कई बार है

मन उदास होता कई बार है थक

कर बैठ जाते कई बार।


जीत भी हार सी लगती कई बार है

फिर दिल बड़ा करते है और

अपने फ़र्ज़ निभाने लगते हैं

दिल को छोटा करके बैठे रहेंगे तो

पड़ोसी तो वो फ़र्ज़ निभाने आएगें नहीं

अपने काम खुद करने होते हैं।


अपनी सेहत का आप ध्यान

रखना पड़ता है

माना कि कई प्रकार की

टेंशनों से गुजर रही है जिंदगी

पर इन टेंशनो को खुद

पर हावी ना होने दो।


सांसें है जीवन है तब ही

अपनों के लिए जी पाएंगे

दिल को अपने रखो मजबूत

हर पल रखो ध्यान इसका

ना होने दो गमों को हावी।


खुद को रखो खुश हज़ार गम

भी हो गर जीवन में 

जान है तो जहान है !


वक्त बदलते देर नहीं लगती

जानते है हम मानते हैं हम

समझौता करले गर थोड़ा सा

तो दर्द कम हो जाता है।


वरना दर्द ही दर्द चारों और

नजर आता है

हालात जब बदलेंगे तब बदलेंगे

तब तक खुशी खुशी गमों से भी

दोस्ती कर के समझौता कर लो !


दिल मे ठानी है हमने

देश को उँचाइयों पर ले जाएंगे

तलवार से नहीं कलम से लोगो के

दिलों में जगह बनायेंगे।


अपनी हारी हुई हर बाज़ी को

जीत के हम दिखाएंगे

आंतक को दूर भगाएंगे

शांति की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे।


अमन और चैन है मकसद अपना

प्यार की ज्योत जगायेंगे

जीवन की राहों पर चलते चलते

मुश्किलों को ठोकर मार भगाएँगे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational