STORYMIRROR

Nilabh Singh

Inspirational

3  

Nilabh Singh

Inspirational

दिल

दिल

1 min
13.5K


दिल बड़ा ख़ामोश है,कोई बवाल करते हैं 

चलो आज ख़ुद से कुछ सवाल करते हैं।

बहुत अलहदा होती है रहनुमाओं की अदा 

प्यार से पुचकारकर वो हलाल करते हैं।

चाँद,सितारे औ गुलाब सब दिख जाते हैं 

वो जहाँ भी जाते हैं, बस कमाल करते हैं।

जिनको सौंपी थी इस शहर की कोतवाली 

क्या करें जब वही इसे पामाल करते हैं।

खुदगर्ज़ी के कुछ बीज जो बच्चों में बोए थे 

उन दरख्तों के साये जीना मुहाल करते हैं।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Inspirational