दिल तो एक ही है...
दिल तो एक ही है...
मौसम चाहे जो भी हो
दिल तो एक ही है।
माना की मिल नहीं पा रहे हैं
लेकिन तुम्हारी बात मुझे अच्छे से याद है कि
मौसम चाहे जो भी हो
दिल तो एक ही है।
इंतज़ार रहेगा उस हर एक पल का
जब हम आमने सामने होंगे
मौसम सुहाना और आसमान में लाल तार होंगे
डूबता हुआ सूरज और उगता हुआ चांद
दोनों आसमान में एकसाथ होंगे,
और उस वक़्त हाथ थाम कर
बस यही बात दोहराना की
मौसम चाहे जो भी हो
दिल तो एक ही है
दिल तो एक ही है।

