STORYMIRROR

KHYATI PANCHAL

Others

3  

KHYATI PANCHAL

Others

खुदा

खुदा

1 min
280

आए हैं खुदा फरिश्ता बन कर,

मुझे बचाने एक खतरे से।


सुना था ज़िन्दगी में

होते हैं बड़े बड़े चमत्कार,


खुद पे आई तब पता चला

एक खुदा ही है जो बचाता है हर बार।


ज़िन्दगी और मौत के बीच आ कर लगा

की दुनिया यही खत्म हो गई,

पर खुदा ने कहा कि

मेरे होते हुए तू हार कैसे गई?


तभी हुआ एक चमत्कार,

आए थे खुदा फरिश्ता बन कर

बचाने मुझे एक खतरे से।

       


Rate this content
Log in