STORYMIRROR

KHYATI PANCHAL

Abstract Fantasy

4  

KHYATI PANCHAL

Abstract Fantasy

कटाक्ष

कटाक्ष

1 min
210

शादी दोनों ने की है,

तो मर्जी सिर्फ एक कि क्यों है ?


गलती क्या है एक लड़की की ?

बस यही की एक लड़के के लिए

परवाह तक न कि अपनी जिंदगी की।


तुम करो वो सब सही, में करू वो सब गलत,

और में सपने छोड़ी बैठी हूं तुम्हारे लिए अनगिनत।


क्यों कर लिए वादे इतने सारे,

जब कर न पा रहे हो एक भी पूरे।


कितनी शिकायत करूँ तुमसे,

एक बार तो बात कर ले दिल से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract