STORYMIRROR

Deepak Parashar

Classics Inspirational

4  

Deepak Parashar

Classics Inspirational

दिल से

दिल से

1 min
291

बचपन से मां बाप ने बहुत सीख सिखाई शिक्षक किताबे दोस्त रिश्तों ने भीय यहीगाड़ी चलाई पर जिंदगी तब समझ आई जब पहली बार पहली कमाई हाथ में आई।

मांग हमेशा से बहुत रखा था और लेना भी जरूरी था पर मिलना शायद उतना ही था जितना चुका रखा था

बचपन की यादें बचपन की ख्वाहिशें कुछ धुंधली है पर अभी भी कहीं दबी है। रोज़ सोने से पहले सोचता हूं कि उठकर पूरा करूंगा फ़िर रोज़ उठकर सोचता हूँ कल पक्का करूँगा

सच कहूं तो आज भी बर्गर से ज्यादा भोला की चाट‌ या‌द आती हैमे, मेरे घर मैं अभी भी परांठा मां ही बनाती है।

ऐसा नहीं जिंदगी से शिकायत बहुत है बस ये यादों का बोझ थोड़ा अधिक है। झूठ कहते हैं की समय सब भुला देता है वो असल मैं नई भूल भलैया मैं भटका देता है।

जिंदगी उसी का नाम है यारो जो ना मिले उसे छोड दो,जो लेना है उसे आने दो, पर जो है - उसे जी लो, उसे जी लो

बस इसी का नाम जिंदगी है यारो और यही पैगाम जिंदगी का है यारो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics